Breaking News

दरियाबाद ब्लॉक के ग्राम सखामतपुर मजरे चमरौली में हुआ भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

10/10/2021 बाराबंकी – जनपद बाराबंकी के ग्राम पंचायत सखामतपुर मजरे चमरौली में हो रहा भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव, जिसमे छोटे छोटे बच्चो के द्वारा दिखाई गई अजीबो गरीब झांकियां झांकियो में कोई बच्चा श्री कृष्ण तो कोई शंकर जी का रूप धारण कर हर किसी का दिल जीत रहा है। यहां हर कोई मां की भक्ति में इस प्रकार लीन हो गए की वह भी यहां कोई न कोई रोल बना रखे है यहां के पुजारी जी से बात करने पर पता चला की यहां लगभग 22 सालो से 9 लोगो की एक ही कमेटी हर साल दुर्गा पूजा कार्यक्रम का आयोजन करती हैं।

कमेटी के सदस्य श्री राजशरण वर्मा जी,ओमप्रकाश यादव,जगन्नाथ प्रसाद,संतोष वर्मा,राकेश वर्मा,योगेंद्र प्रसाद,रामतीरथ यादव,पूर्णमासी,प्रदीप गौतम तथा दो पुजारी बाबा श्री राजशरण वर्मा,श्री संतोष वर्मा जी है और यहां के जो भी प्रोग्राम होते है अपने आप ही करते है छोटे छोटे बच्चो की मनमोहक झांकियो की प्रस्तुति व बूढ़े व्यक्तियों की हसी के टहके देखने को मिला और यहां काफी दूर दूर से लोग देखने के लिए उपस्थिति होते है आज हमारे आईबीएन न्यूज के संवाददाता से पुजारी जी ने बात करते हुए कहा कि लगभग यहां 22 सालो से इसी प्रकार झांकियो के साथ रात्रि 12 बजे तक कार्यक्रम चलता है और यह पहली नवरात्रि से लेकर दशहरा तक इसी प्रकार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

खेलों से हमारे तन मन और जीवन का विकास होता है:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 77 स्थित नव आरम्भ स्पोर्ट्स अकादमी ने द्वितीय …