Breaking News

गाजीपुर-स्लग:भौचक रह गये लोग एक साथ शहर मे पैदल घूम रहे एसपी प्रमोद पोतरे व डीएम आर्यका अखौरी

 

ऐकर: जिला मुख्यालय शहर की सडक पर एक साथ चहल कदमी कर रही युवा जोडी कोई और नही बल्कि जिले की नवागत जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान है।दुर्गा पूजा के दौरान पडोसी जिले मे हुए भीषण अग्निकांड के बाद दोनो अफसर खुद शहर की सडको और पंडालो की सुरक्षा व सुविधाओ का जायजा लेने निकले है।

बीओ 1-जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने आज दुर्गा अष्टमी के दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रूट मार्च कर विभिन्न चौराहों एवं स्थलों पर बनाए गए पंडालों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था प्रबंध का जायजा लिया तथा दुर्गा पूजा समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।

बीओ-2 दुर्गा अष्टमी के दिन अधिकारी द्वय द्वारा शहर के कोतवाली क्षेत्र, मिश्र बाजार, महुआबाग होते हुए अफीम फैक्ट्री तिराहा तक पैदल रूट मार्च कर वहां बनाए गए विभिन्न पंडालों का निरीक्षण कर  सुरक्षा के दृष्टिगत फायर सिलेंडर, बालू, पानी एवं अग्नि रोधक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया ।

 

बाईट – एसपी गाजीपुर रोहन प्रमोद बोत्रे

बीओ-3 इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, एस0पी0सिटी, क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार सदर एवं अन्य अधिकारी आमली भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे ।

बाईट डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी

एफबीओ: कुल मिलाकर जनपद मे नये आये दोनो अफसरो की काबलियत को लेकर लोगो व जन प्रतिनिधियो के बीच कही कोर कसर बाकी नही है ।बेहतर बातचीत सकारात्मक स्वभाव और युवा होने से बहुत से आम शहरी, युवतिया, महिलाये, व ब्यापारी दोनो अफसरो को करीब से देखना चाहते थे उनकी इच्छा जरूर पूरी हो गयी।साथ ही दोनो अफसरो को त्यौहार के मौके पर शहर को सहज तरीके से देखने समझने का मौका भी मिला।क्योकि अब तक अफसर काबिग व आपात स्थित मे ही सडको पर उतरते थे।

गाजीपुर से राकेश की रिपोर्ट

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …