Breaking News

गाजीपुर: योगी योजना को अमली जामा पहना रहे डीएम व विधायक

 

रिपोर्ट राकेश पाण्डेय

गाजीपुर:प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत निर्मित आवास के लाभार्थियों को बुधवार को गृह प्रवेश/आवास की चाभी वितरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कान्फेंसिग के माध्यम से पॉच कालीदास मार्ग से किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त जनपदो में 5 लाख 51 हजार लाभार्थियों को 6637.72 करोड की लागत से निर्मित आवासों का गृह प्रवेश/चाभी वितरण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा वाराणसी, आयोध्या, कुशीनगर, सोनभ्रद एवं रायबरेली के एक-एक लाभार्थी को आवास की चाभी प्रदान की गयी तथा वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से सीधे संवाद किया गया। चाभी वितरण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना था की देश के प्रत्येक आवास विहीन व्यक्ति के सर पर छत होनी चाहिए, उन्ही के प्रेरणा व प्रयास से आज उनका सपना साकार हो रहा है और प्रत्येक जरुरत मन्द व आवासहीन व्यक्ति को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

प्रधानमंत्री का यह उद्देश्य है कि प्रत्येक गांव स्मार्ट गांव के रुप में विकसित हो तथा गांव के प्रत्येक जरुरत मंद व्यक्ति को आवास के साथ-साथ सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिले, जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार का भली-भॉति पालन पोषण कर सके। उन्होंने कहा कि जरुरत मंद व्यक्ति को आावास के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय, उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत बिजली कनेक्शन, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड, राशन कार्ड व निःशुल्क राशन वितरण की सुविधा निरन्तर उपलब्ध करायी जा रही है।

उपरोक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्य मंत्री के कार्यक्रम के साथ-साथ जनपद मुख्यालय पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र कलेक्ट्रेट कक्ष में जनपद स्तर पर विधिवत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) वं मुख्य मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का चाभी वितरण कार्यक्रम बुधवार को 11 बजे से विधायक मुहम्मदाबाद अलका राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी एम पी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, परियोजना निदेशक , जिला ग्राम्य विकास अभिकरण बाल गोविन्द शुक्ल एंव विभिन्न विकास खण्डो से आये लाभार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम मे विधायक अलका राय एंव जिलाधिकारी एम पी सिंह द्वारा 10 लाभार्थियो को उनके नव निर्मित आवास मे गृह प्रवेश हेतु चाभी का वितरण किया गया। जिसमें लाभार्थी शकुन्तला देवी पत्नी श्याम लाल, रिंकू देवी पत्नी इन्द्रजीत, तेतरी देवी पत्नी अंबिका राम, मंशा देवी पत्नी टुन्नू राम, ग्राम पंचायत महुआरी विकास खण्ड सदर पुष्पा पत्नी शैलेन्द्र, पूजा पत्नी पांचू एवं विमली पत्नी नगीना, मन्ती पत्नी शिवमूरत, गा्रम पंचायत भिक्खेपुर विकास खण्ड देवकली है।

जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन मेें बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री आवास योनजा के अन्तर्गत 29881 आवास एवं मुख्यमंत्री आसास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 817 आवास, कुल 30698 आवासों को गरीब आवासहीन परिवारो को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये है। जिसके सापेक्ष अब तक 29144 पात्र परिवारों को आवास आवंटित कर धनराशि उनके खाते में सीधे प्रेषित की गयी है।

उन्होने बताया कि इन लाभार्थियो को आवास के साथ-साथ शौचालय, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, वाटर कनेक्शन, मनरेगा से 90 दिनों का रोजगार व स्वयं सहायता समूहो से जोड़कर स्वरोजगार आदि की सुविधायें भी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त जनपद के प्रत्येक विकास खण्डो मे भी उक्त कार्यक्रम मे लाभार्थियो को गृह प्रवेश-चाभी वितरण कार्यक्रम ब्लाक प्रमुखो की अध्यक्षता में आयोजित कर आवासो की चाभी वितरण किया गया।

जिसमें योजना के 100-100 लाभार्थियो द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण टी0वी सेट के माध्यम से उन्हे दिखाया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक जिला गा्रम्य विकास अभिकरण, बाल गोविन्द एंव संबंधित लाभार्थी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

वाराणसी:नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने काल भैरव से ली अनुमति फिर भरा पर्चा भगवा रंग मे सराबोर हुई काशी

आईबीएन न्यूज : गंगा सप्तमी पर पीएम ने किया गंगा पूजन, गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ समेत …