Breaking News

25 दिन से धरना दे रहे किसान कहा: टेंडर के बाद दूसरी बार आये पैसे से पुल बनने मे बाधक बने है नेता अफसर मौन

 

टीम आईबीएन न्यूज

राकेश की रिपोर्ट

शनिवार को बेसो नदी पर धरना ग्राम सभा नगवा उर्फ़ नवापुरा छेत्रीय किसान संघर्ष समिति के लोरीक प्रधान के नेतृत्व मे 25वॉ दिन पूरा हो गया है ।

आज तक किसी बिभाग के अधिकारी धरना स्थल पर किसानो की समस्या सुनने कोई नहीं आये और किसान बैठ कर इस धरने को अंजाम दे रहे है। मीडिया से बात चीत के दौरान सतेंद्र राम बताया की इस पुल बन जाने से 8 गाँव को सुविधा हो जायेगा जिससे किसानो को खेती और हरी सब्जी के लिए किसानो जाएदा अच्छा होगा पुरानी नदी जो नक्सा मे है उसको खालिशपुर के लोग उस नदी पर कब्ज़ा कर लिए है।

यह नदी नगवा नवापुरा के किसान के कास्ट मे बह रही है जिसको पुनः निर्माण कार्य को चालू कराने के लिए किसानो का धरना अत्यन्त विशाल रूप से गाँधी वादी तरीके से आगे बढ़ रहे है ये धरना ज़ब तक चलेगा तब तक पुल का निर्माण चालू नहीं करा दिया जाये।

आज के धरने मे शामिल सुखराम कुशवाहा पूर्व प्रधान, संग्राम सादु, पतिराम सादु, अखिलेश परशुराम, अशोक, मनीष, सतेंद्र राम, कन्हाया, पप्पू आदि रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …