Breaking News

जिला चिकित्सालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय का जिलाधिकारी विजय किरन आनंद बुधवार को औचक निरीक्षण किया सबसे पहले सीएमओ डॉ सुधाकर पांडे एवं एस आई सी डॉ अभय चंद्र श्रीवास्तव और ठेकेदारों के बीच बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का शहर होने के कारण आम जनता की अपेक्षाएं कुछ ज्यादा ही बड़ी हुई हैं इन अपेक्षाओं पर खरा उतरना हम सब की प्राथमिकता में है अपने निरीक्षण के ही क्रम में जिलाधिकारी ने पुरुष ओपीडी गए जहां पर कतार बाद में खड़ी राजेंद्र नगर की रहने वाली ममता तिवारी पत्नी अर्जुन तिवारी से पूछा कि आप किस लिए आए हैं आपको कोई परेशानी तो नहीं है इस सवाल के जवाब में ममता ने कहा कि मौसमी बुखार है बराबर आती हूं सब कुछ ठीक रहता है यहां पर दवाइयां भी मिल जाती हैं कहीं कोई परेशानी नहीं होती है इसके बाद निरीक्षण के दूसरे क्रम में न्यू ओपीडी वार्ड में भी जाकर देखा तत्पश्चात इमरजेंसी के हड्डी वार्ड में जाकर लोगों से पूछताछ किया उसके बाद ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर उसके रखरखाव एवं उत्पादन क्षमता के बारे में भी तकनीशियनो से गहन पूछताछ की नेचर के अगले क्रम में जिला महिला वार्ड में 102 एंबुलेंस सेवा न मिलने से परेशान राम जानकी नगर की रहने वाली वंदना पत्नी लक्ष्मण ने अपने 7 दिन के नौनिहाल बच्चे को लेकर खड़ी थी तभी जिलाधिकारी ने पूछा कि क्यों खड़ी है यहां तो 6 से 7 की संख्या में एंबुलेंस खड़ी है इस पर वहीं पर खड़ी महिला एसएससी एवं एंबुलेंस कर्मी को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा सीधे कार्रवाई होगी यह सीबीसी निरीक्षण का सिलसिला जारी रहा अगले क्रम में पुरुष महिला नसबंदी एवं ओपीडी विभाग एवं लेबर रूम का भी निरीक्षण किया साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं पर विशेष जोर देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी आम जनता को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां ना हो समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाए नहीं तो शिकायत मिलने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ-साथ सीएमओ डॉ सुधाकर पांडे सीएसआई प्रवचन श्रीवास्तव सेकंड csi-2 श्रीवास्तव के साथ-साथ कार्यवाहक महिला सीएसआई डॉ नीना के साथ क्वालिटी मैनेजर डॉ कमलेश एवं अमरनाथ मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …