Breaking News

धूमधाम से मना शिक्षक दिवस, मनोहारी रहा बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम

राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम : विजय प्रकाश

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर । मोहद्दीपुर स्थित द वर्ल्ड इंस्टीट्यूट में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया । सर्व प्रथम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित और केक काट कर शिक्षकों ने कार्यक्रम की शुरुआत की । केक खिलाकर अध्यापक और छात्रों ने एक दूसरे को शिक्षक दिवस की बधाई दी । इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। देर शाम तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की मनोहारी प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया । जाना है कावंरियों के बीचे, बलम कोई फोटो न खींचे धुन पर अंजली यादव व बेबो साहनी की धमाकेदार प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया । वैभव साहनी ने गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु ,गुरु देवो महेश्वर : के जरिए गुरु की महिमा का बखान किया तो वहीं गौरव साहनी व अंजली साहनी ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला । दिव्यांश साहनी ने पब्जी गेम पर कविता सुनाकर गेम के दुष्परिणाम को बताते हुए वाहवाही लूटी । आतिश, लक्ष्य, ओम प्रकाश, देव, अमित, आदित्य, अंकित, दिव्या, मुस्कान, सौम्या, अंश, शिवांश की भी प्रस्तुति सराही गई । इंस्टीट्यूट के प्रबंधक एडवोकेट विजय प्रकाश साहनी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है । शिक्षक का आचरण समाज के लिए आईना होता है । पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ संस्कारित शिक्षा जरूरी है । इस अवसर पर संचालक विनय साहनी, अध्यापक विराट तिवारी, अंकित पाण्डेय, दिनेश साहनी, विवान सिंह, अलका साहनी व सागरिका सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …