रिपोर्ट सत्यम श्रीवास्तव
बहराइच = जनपद बहराइच के छोटे से ग्राम सभा भवनियापुर में कायस्थ समाज दवारा प्रति वर्ष एक दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जाता है जो लगभग पिछले 161 वर्ष से आयोजित होता है ये महोत्सव आजादी से पहले का है जिसका आज ग्राम भवनियापुर में नवरात्री की पंचमी से दिनांक 19/10/2023 से प्रारम्भ हुआ है इस महोत्सव की खासियत ये है की इसका संचालन सिर्फ ग्राम के कायस्थ परिवार के लोग मिलके संपन्न करते है इस महोत्सव की विशेषता ये है की यहाँ रामलीला के मंचन के साथ श्री कृष्ण लीला का भी मंचन होता है और यहाँ रावण वध नहीं कंश वध होता यहाँ पे कंश के वध के समय मानवीय रूप में कंश का श्रृंगार किये हुए इंसान साक्षात् मूर्क्षित हो जाता है और भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद के बाद व्यक्ति पुनः होश में आता है दशहरा महोत्सव कमेटी के प्रबंधक श्री आंनद प्रकाश श्रीवास्तव जी ने बताया ये कृत्य कोई प्राचीन या कहने सुनने के लिए नहीं है ये कृत्य प्रति वर्ष होता है और लाखो की संख्या में भक्त आते है और भगवान श्री कृष्ण संग राधा रानी और बलराम के दर्शन करते है मेला कमेटी अध्यछ श्री चतुर्भुज सहाय श्रीवास्तव जी ने बताया की यहाँ के लोगो का मानना है की विजय दशमी के दिन मानवीय रूप में श्रृंगार करे हुए बालको पे साक्षात् स्वम भगवान श्री कृष्ण का अंश होता है और कंश वध के समय भक्तो की भीड़ को नियंत्रित करना चुनौती पूर्ण होता है जिसमे प्रशाशन और शाशन का पूर्ण सहोयग रहता है ऐसी क्रम में कमेटी के अन्य पदाधिकारी, रमाकांत श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव (रामजी), सुनील श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, विजय कुमार श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव राशु, आत्म प्रकाश श्रीवास्तव (लिटिल) सभी लोगो में बताया कार्यक्रम में उनका पूर्ण सहयोग रहता है और कार्यक्रम से जुडी सभी चुनौती से निपटने के लिए कमेटी सदैव तत्पर रहती है