Breaking News

वार्ड नंबर 21 में पंचायत प्रशासन की अनदेखी से नालियों मे गंदगी व कीचड़ व्याप्त होने से आमजन होते परेशान

बीगोद– वार्ड नंबर 21 की नई आबादी मस्जिद मोहम्मदी के सामने वाली गली के नाले की स्थिति दयनीय होने से परेशान होते आमजन।

वार्ड नंबर 21 के इब्राहिम मौलाना बताया कि इस बारे में पंचायत को लिखित में कई मर्तबा अवगत कराया लेकिन वार्ड पंच व सरपंच ध्यान न देने से मोहल्ले वासी परेशान हैं।

दूसरा पंचायत ने अपनी मनमर्जी से मौहल्ले के आधे हिस्से में न तो रोड न नालिया बनायी। ना ही बडे नाले की मरम्मत की गई। गली के आधे टुकड़े( हिस्से) को छोडकर चारो तरफ सीसीरोड बना गया। जो अधिकारियों द्वारा जांच का विषय बनता फिर भी गली मे हमैशा गंदगी व कीचड़ व्याप्त रहता इस दौरान बडे हादसे हो चुके।

मस्जिद में नमाज़ पढने वाले बच्चे व बुजुर्गों को इस वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके बावजूद भी पंचायत प्रशासन इसको गंभीरता से नहीं ले रही।

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर आशीष मोदी उपखंड अधिकारी महेश गागोरिया से कार्रवाई की मांग की।
(फोटो कैप्शन– वार्ड नंबर 21 की दुर्दशा का एक दृश्य)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बीगोद बसस्टैंड पर शोर्य जागरण यात्रा का समस्त हिन्दू समाज व बुलडोजर( जेसीबी मशीन) से पुष्प वर्षा कर जयश्रीराम के जयघोष के साथ भव्य स्वागत किया गया

  स्वागत के दौरान भव्य आतिशबाजी कर, शीतल पेयजल , ठंडी छाछ पिलाकर केसिरया दुपट्टा …