Breaking News

दोष मुक्त हुईं डॉ० अंजू मिश्रा

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर। 2007 मे अंजू मिश्रा के खिलाफ उपभोक्ता फोरम गोरखपुर मे एक मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके पछ मे अनिता सिंह थी।
ज्ञात हो श्रीमति अनिता सिंह का ऑपरेशन किया गया था। और उनका एक पुत्र पैदा हुआ था उस समय अनिता सिंह गंभीर अवस्था मे आयी थी और उनका बच्चा और माँ स्वस्थ होकर अस्पताल से गये थे। कुछ टाको के रिसाव की अवस्था मे वह पुनः अस्पताल मे आयीं और पुनः ठीक हो कर घर चले गईं इस अवधि के दो महीने बाद अनिता सिंह का ऑपरेशन लखनऊ में हुआ इसका दोष अनिता सिंह ने डॉ० अंजू मिश्रा व उनके अस्पताल पर लगा कर उपभोक्ता फोरम मे केस दर्ज कर दिया। गोरखपुर मे डॉ० अंजू मिश्रा केस हार गयी तो डॉ० अंजू मिश्रा उपभोक्ता फोरम के आदेश को गलत मानते हुए उन्होने स्टेट कॉन्ज्यूमर फोरम प्रदेश उपभोक्ता मे अपनी अपील दाखिल की।
14 वर्ष के उपरांत न्याय डॉ० अंजू मिश्रा के पछ मे हुआ और 267/2004 संख्या परिवाद जो 28/9/2007 में दाखिल हुआ था वो अपास्त कर दिया गया और डॉ० अंजू मिश्रा प्रदेश उपभोक्ता फोरम से निर्दोष साबित हुई।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद ने वयस्क टीकाकरण के लिए उत्कृष्टता केंद्र की शुरूआत की

    फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:अमृता अस्पताल फरीदाबाद ने लोगों को रोकथाम …