Breaking News

पोखरी के पट्टे की बोली में दो गुट भिड़े,बीच बचाव में पहुंचे अधिवक्ता को पीटा

घटना की सूचना पाकर मौके पर खजनी थाना प्रभारी बल के साथ पहुंचे

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर।खजनी तहसील क्षेत्र के कटवर निवासी थाना बांसगांव दो पक्ष तालाब पट्टे की पैरवी के लिए तहसील पहुंचे। तहसील परिसर में दोनों पक्ष किसी बात को लेकर भिड़ गए बीच-बचाव करने पहुंचे अधिवक्ता विनोद कुमार की लोगों ने पिटाई कर दी। पिटाई देखकर अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और बवाल करने वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दोनों पक्षों को थाने लेकर चले गए। खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था।
उल्लेखनीय है कि सोमवार 11:00 बजे तहसील परिसर में कटवर निवासी रंजीत श्रीवास्तव व गुलाब यादव अपने समर्थकों के साथ तालाब पट्टा पैरवी के लिए तहसील परिसर पहुंचे। इसी दौरान दोनों पक्षों में वाद विवाद हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष भिड़ गए। बचाव करने आए अधिवक्ता विनोद को लोगों ने पीट दिया। पीटी अधिवक्ता को देख वकील सब आक्रोशित हो गए।
मामला तुल पकडने से पहले आरोपी को दबोच लिया गया । वहीं खजनी तहसील के सभी अधिवकता एकत्र होकर आरोपी पर गम्भीर धारा में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग किये । बताया गया हमलावर तारा पति पुत्र छविलाल,ग्राम सभा कटवर,रत्नेश पुत्र तारापति ,बृजेश यादव पुत्र सीताराम, थाना बाँसगांव के है ,खजनी पुलिस दो आरोपियों को कब्जे में ले लिया है । मामले कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी । खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …