Breaking News

पूर्व वायु सैनिकों का दिवाली मिलन का आयोजन किया गया

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट


फरीदाबाद:शहर में रहने वाले पूर्व वायु सैनिकों द्वारा दिवाली मिलन का आयोजन किया गया। इस मिलन समारोह का आयोजन सेक्टर-29 के समुदाय भवन में किया गया जिसमें भारी संख्या में पूर्व वायु सैनिकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

फरीदाबाद किए गए इस तरह के पहले आयोजन में वेटरन मनमोहन ने सभी पूर्व वायु सैनिकों का आपस में परिचय कराया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व डीएसओआईके प्रधान ब्रिगडीयर मुकेश चंद्र ने अपने सम्बोधन में दिवाली व उसके महत्व व संगठित रहने पर जोर दिया।

उन्होंने सेक्टर-16ए में सीएसडी के काम्पाउंड में प्रस्तावित ईएसएम सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी व कुछ भ्रांतियों को दूर किया जिसका सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों ने स्वागत किया व कुछ सुझाव भी दिए।

उपस्थित सभा को सम्मानित अतिथियों पूर्व वायुसैनिकों फ्लाइट लेफ्टिनेंट पीएल दुआ व वॉरंट ऑफिसर रोमल सिंह ने भी सम्बोधित किया व सभी से एक दूसरे के सुख दुःख मे शामिल होने पर बल दिया।

पूर्व सैनिक विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल,विंग कमांडर हरिचंद मान,पूर्व सैनिक वेटरन राम भारद्वाज,पूर्व सैनिक वेटरन विन्सेंट,पूर्व सैनिक वेटरन एसके दलाल,सुभाष कौशिक,पूर्व सैनिक वेटरन जगदीश कौशिक,टीएस सोरौत,पूर्व सैनिक वेटरन बिजेंद्र सिंह सोरौत,पूर्व सैनिक वेटरन राणा,एचएफओ दयानंद शर्मा,पूर्व सैनिक वेटरन देवेंद्र दीक्षित ने भी अपने विचारों व भावनाओं से सभा को अवगत कराया।

पूर्व सैनिकों की संस्थाओं वेटरन ऐर वॉरीअर्ज असोसीएशन व एर्मेन ऐरफ़ोर्स असोसीएशन के सभी सदस्यों ने भविष्य में भी ऐसे ही मिलन कार्यक्रम के आयोजन का फैसला किया ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डीपीएस ने 99.5 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में जेइर्ई एडवांस 2024 के हाल …