Breaking News

करीमपुर में प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए बीईओ व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

मवई अयोध्या/ शिक्षा क्षेत्र रुदौली में खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्र व प्रांतीय ऑडिटर व जिला अध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी की उपस्थिति में उच्च प्राथमिक विद्यालय करीमपुर कम्पोजिट में प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री जी के संबोधन के बाद बीईओ पंकज मिश्र ने बच्चों व अध्यापकों को संबोधित किया व कहा कि प्रधानमंत्री जी के विज़न को चरितार्थ करने का सबसे उपयुक्त स्थान गांव के सरकारी विद्यालय है, जहाँ न केवल बच्चों को उचित शिक्षा की आवश्यकता है

 

बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री जी के आधुनिक भारत से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने बताया कि हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा होती है, आवश्यकता होती है तो केवल उसे पहचानने की। ऐसे में सभी का दायित्व है कि हमारे विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का हम उचित मार्गदर्शन करें व उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े। इस दौरान उपस्थित शिक्षक संघ के अध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह कार्यक्रम बच्चों को उनसे सीधे जोड़ता है, अभिभावकों ,बच्चों व टीचर्स सभी के लिए यह अत्यंत उपयोगी है। इस दौरान प्रधनाध्यपक विद्या सागर भीम, प्रधानाध्यापिका नाहिद उस्मान,शिक्षक श्री प्रकाश पाठक,अर्पित मिश्र,प्रियंका सिंह,शिक्षामित्र उषारानी,विनोद लोधी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

खेलों से हमारे तन मन और जीवन का विकास होता है:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 77 स्थित नव आरम्भ स्पोर्ट्स अकादमी ने द्वितीय …