Breaking News

देवरिया(सू0वि0)-बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत मेडिकल कालेज में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजन

देवरिया(सू0वि0) 01 मार्च। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत आज महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कालेज, देवरिया में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम हेड आफ डिपार्टमेंट बबीता कपुर एवं अल्पना मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, देवरिया की अध्यक्षता में मनाया गया । इस कार्यक्रम में नवजात बच्चिओ के अभिभावकों का उत्साहवर्धन करने के लिए केक काटकर उन्हे बेबी किट, मिष्ठान एवं बधाई-पत्र प्रदान किया गया ।
जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताये हुये कहा गया कि बेटियों के पैदा होने पर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम मनाये, बेटियो को बोझ ना समझे । बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य है गिरते बाल लिंगानुपात में कमी लाना, बालिकाओं एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं सशक्तिरण से जुड़े मुद्दों का समाधान करना है। इस अवसर पर मेडिकल कालेज में पैदा हुयी नवजात बच्चिओं की माताओ ने मिलकर केट काटा एवं खुशियां मनायी ।
कार्यक्रम में कुल 30 बच्चियों के परिजनों को बेबी किट, मिष्ठान, बधाई-पत्र प्रदान किया गया । कार्यक्रम के दौरान डा. एस.के सिंह, डा. निहारिका सिंह अन्य महिला चिकित्सक, सिस्टर इन्जार्ज, स्टाप नर्स, सैफ खान कनिष्ठ सहायक जिला परिवीक्षा कार्यालय, वन स्टाप सेन्टर व महिला शक्ति केन्द्र के महिला कार्मिक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद ने वयस्क टीकाकरण के लिए उत्कृष्टता केंद्र की शुरूआत की

    फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:अमृता अस्पताल फरीदाबाद ने लोगों को रोकथाम …