Breaking News

बीगोद-मे छाया घना कोहरा मार्ग हुआ दिखना बंद

 

बीगोद– कस्बे आसपास के क्षेत्रों में सुबह से तेज शीतलहर चलने व तापमान में गिरावट के दौरान पूरा कस्बा कोहरे से आच्छादित रहने के दौरान मार्ग मे आमने- सामने दिखने में परेशानी के दौरान लोगों ने घरो मे तहल कर अलाव सहारा लिया। ज्यादा से ज्यादा गर्म चीजों का सेवन किया।

कोहरे के दौरान बीगोद- भीलवाड़ा मार्ग दिखाई नहीं देने से लोगों ने दोपहिया व चार पहिया वाहन के दौरान सावधानी बढ़ती लाइट की रोशनी में धीरे-धीरे सफर किया।

घने कोहरे व ओस की बूंदाबांदी के दौरान खेतो मे उगी गेहूं, सरसों ,चना, मटर ,सब्जियां आदि फसलों में फायदा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। साथ ही ज्यादा कोहरे, शीतल लहर बढने से फसलों में पाला पडने की संभावना दौरान फसलों नुकसान होने संभावना लग रही।

(फोटो कैप्सन- बीगोद से भीलवाड़ा मार्ग के दौरान कोहरे की स्थिति)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …