Breaking News

शीतलहर , गलन व ठंडी हवाएं मे लोग अलाव तापते नजर आए

बीगोद– कस्बे के क्षैत्रों मे सुबह चलने वाली शीतलहर की ठंडी हवाएं व गलन वाली सदी मे लोग ठिठुरते , कंपकपाते लोग दुकानों पर सिगड़ी जलाकर व गली मोहल्लों में अलाव तापकर ठंड से बचने की जुगत में लगे रहे।

अलसुबह से कौहरे के कहर , ओस बूंदों से गलन, सर्दी बढ़ा दी इस दौरान लोग घरों में दुबक कर बैठे रहे।

खेतों में पूरे दिन कोहरा छाए रहने से आसपास के लोग एक दूसरे को दिखाई नहीं दिए साथी रोड पर सफर करने वाले दोपहिया व चार पहिया वाहनों ने लाइट की रोशनी में सफर करना उचित समझा।

डॉ श्रीराम वर्मा ने बताया कि गलन व ठंड भरी हवाएं सर्दी में अस्थमा खांसी जुकाम स्वास्थ्य के मरीज ऐतिहायत रखें। गुनगुने पानी उपयोग करते हुए सर्दी में सावधानी बरते (फोटो कैप्शन- गली मोहल्लों में ठंड से बचने के लिए अलाव तापते ग्रामीण लोग)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …