Breaking News

मिनी दमकल वाहन की मांग, व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संकरी गलियों में आग लगने पर होती हैं परेशानी

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :- संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी को ज्ञापन सौंपकर भीनमाल में मिनी दमकल वाहन उपलब्ध करवाने की मांग की है। व्यापारियों ने बताया कि पिछले दिनों वाराह श्याम मंदिर के पीछे एक मनिहारी दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी जिसके बाद पूरी दुकान जलकर खाक हो गई थी।

मौके पर खड़े लोगों ने नगर पालिका प्रशासन को सूचना दी थी लेकिन नगर पालिका प्रशासन के पास मिनी दमकल वाहन नहीं होने के कारण कोई मौके पर नहीं पहुंचा। व्यापारियों ने ज्ञापन में बताया कि भीनमाल शहर में जगह-जगह संकरी गलियां भी है इन संकरी गलियों में कई दुकानें भी है।

लेकिन नगर पालिका प्रशासन के पास मिनी दमकल नहीं होने से आपातकालीन के समय आग बुझाने के लिए परेशानी उत्पन्न होती है। ऐसे में मिनी दमकल वाहन की मांग की गई।

इस दौरान संयुक्त व्यापार संघ के नरेश अग्रवाल, शेखर व्यास, ओम प्रकाश माहेश्वरी, सरवन सिंह राव, देवेंद्र भंडारी, हीरालाल माली, लक्ष्मण भजवाड़ सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डमी वॉलंटियर्स को भेज चेक पॉइंट्स का किया जाएगा निरक्षण:लोकसभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आदर्श आचार …