Breaking News

दशरथपुर-गौरा घाट-कर्मा कोड़री संपर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील

दशरथपुर गौरा घाट कर्मा कोड़री संपर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क जगह-जगह जर्जर और क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को आवागमन में दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है हल्की सी भी बरसात में सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढे में पानी भर जाता है। जिससे लोगों को आने जाने में काफी असुविधा होती है। सड़क की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि इस पर साइकिल से आना जाना भी मुश्किल हो रहा है। करीब 10 किलोमीटर लंबा उक्त मार्ग यह मार्ग तारुन विकासखंड क्षेत्र के कुछ हिस्सों को बीकापुर तहसील मुख्यालय से जोड़ता है। तथा आगे दर्शन नगर अयोध्या को जोड़ता है सड़क का कुछ हिस्सा बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में शामिल है जबकि अधिकांश हिस्सा गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में शामिल है। सड़क तमसा नदी के किनारे स्थित गौरा घाट गयासपुर के पौराणिक स्थल रामायण कालीन स्थल पर भी जाती है। लोगों में मान्यता है कि 14 वर्ष के लिए वनवास जाते समय भगवान राम ने सीता जी, लक्ष्मण जी और अयोध्या वासियों के साथ यहां गौरा घाट में तमसा नदी के किनारे प्रथम रात्रि निवास किया था। पौराणिक स्थल होने के बावजूद यहां जाने वाली सड़क की हालत काफी जर्जर हो जाने से लोगों और श्रद्धालुओं को को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग बीकापुर और गोसाईगंज 2 विधानसभा में पड़ता है। आगे सदर विधानसभा को जोड़ता है। दो विधायक होने के बावजूद सड़क खस्ताहाल है बरसात में स्थित और भी दयनीय हो जाती है। पूर्व प्रधान विजय बहादुर सिंह, शिव मूरत तिवारी सहित क्षेत्र के जागरूक लोगों कहना है कि दर्शन नगर होकर अयोध्या जाने के लिए क्षेत्र के लोगों के लिए यह शॉर्टकट रास्ता है। लेकिन सड़क खराब होने से लोगों को ज्यादा दूरी तय करके प्रयागराज हाईवे से घूम कर जाना पड़ता है। लोगों द्वारा जर्जर संपर्क मार्ग को दुरुस्त कराए जाने की मांग की गई है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …