Breaking News

मंदिर के जमीन पर अवैध कब्जा का थाना दिवस पर शिकायत 

उपनगर गोला मे स्थित ठाकुर जी का है प्राचीन मंदिर

गोरखपुर। उपनगर गोला में स्थित ठाकुर जी के प्राचीन मंदिर के जमीन पर एक दबंग द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है लोगों के काफी प्रयास के बाद भी वह कब्जा हटाने को तैयार नही है जिसको लेकर लोगों मे रोष है वही मंदिर का देखरेख करने वाले ने थाना दिवस पर पहुँच कर प्रार्थना पत्र देते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
बताते चलें कि उपनगर गोला के वार्ड संख्या 10 के निवासी  विरेन्द्र गुप्ता ने शिकायत की है कि अराजी नंबर 528 मे ठाकुर जी महाराज का प्राचीन मंदिर स्थित है यहा लोग पूजा पाठ करने आते है मंदिर  से सटे आबादी की जमीन पर एक प्राचीन धर्मशाला स्थित है। उस धर्मशाला को बगल मे रहने वाले दबंग व्यक्ति द्वारा अबैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिससे लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है जब कोई इसका विरोध करता है तो वह मारपीट करने पर उतारू हो जा रहा है जनहित मे जमीन से कब्जा हटवाया जाना जरूरी है। तहसीलदार केशव प्रसाद ने हल्का एसआई से जांच कर रिपोर्ट मांगी है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …