Breaking News

चंदौली : मतगणना स्थल पर… देखिए जब COVID प्रोटोकाल का पालन कराने को डीएम व एसपी खुद उतरे मैदान में…

 

ब्यूरो  रिपोर्ट ओमप्रकाश श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली

खबर जनपद चंदौली से है जहां प्रत्याशियों के समर्थकों कि उमड़ती बेकाबू भीड़ को कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने को खुद जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को मैदान में उतरना पड़ा। इस दौरान डीएम व एसपी द्वारा पालीटेक्निक कालेज चंदौली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना केंद्र पर शांति पूर्वक, निष्पक्ष, सुचारू रूप से संपन्न हो इसके लिए जनपद के मतगणना स्थल का लगातार भ्रमण किया जा रहा है। साथ ही बाहर जमा होने वाले एजेंट को निर्देश देते हुए कहा गया कि अपने राउंड का इंतजार करें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, अनावश्यक रूप से मतगणना स्थल के आसपास भीड़ कत्तई जमा न होने दे।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किये जाने के सख्त चेतावनी दी। कहा कि सभी एजेंट व आसपास के लोगों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी लगातार किया जा रहा है। यदि किसी के द्वारा आचार संहिता का उलंघन किया गया तो पुलिस विभाग सख्ती से पेश आयेगा। इस दौरान प्रेक्षक अरुण प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण सहित थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ तैनात है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …