Breaking News

यशभद्र सिंह मोनू समेत 14 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

कोतवाल ने बनाये तीन मुकदमे
मोनू सिंह के काफिले की दो फार्च्यूनर,एक सफारी व एक स्कार्पियो सीज
आर्म्स एक्ट की धाराओ में भी हुई कार्यवाही

सुलतानपुर पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू समेत 14 लोगो के खिलाफ महामारी अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट सहित अन्य आरोपो में तीन मुकदमे दर्ज, मोनू सिंह समेत 12 लोगो के खिलाफ महामारी अधिनियम समेत अन्य आरोपो में मुकदमा हुआ दर्ज, मोनू सिंह के अलावा एक मुकदमे में वाटिका यादव,अतुल सिंह,बिपिन सिंह,अखण्ड प्रताप सिंह,प्रदीप यादव,अमर बहादुर यादव,मो सफीक,कुलदीप सिंह,वीरेंद्र तिवारी,सन्तोष कुमार, राकेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, वहीं उनके समर्थक अतुल सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में दूसरा मुकदमा हुआ दर्ज, काफ़िले में शामिल लोगों को अपना असलहा प्रयोग करने के लिए देने के बावजूद मौके पर मौजूद न रहने वाले शस्त्र लाइसेंस धारी जितेंद्र बहादुर सिंह व कौशलेंद्र बहादुर सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में तीसरा मुकदमा हुआ है दर्ज,

शस्त्रों का गलत तरीके से उपयोग करने के चलते शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की भी हो सकती है कार्यवाही, तीनो मुकदमो के वादी बने है नगर कोतवाल भूपेंद्र कुमार सिंह, इसके अलावा घटना में शामिल मोनू सिंह की दो फार्च्यूनर ,एक सफारी व एक स्कार्पियो 207 एमवी एक्ट में कागज न दिखा पाने के आरोप के चलते हुई सीज,पकड़े गये अभियुक्तों को सम्बंधित अदालत में किया जाएगा पेश,आरोपियों पर दर्ज मुकदमे की धाराएं अधिकतम सात साल की सजा से जुड़े अपराध सम्बन्धी होने के चलते आज ही अदालतों से राहत मिलने की जताई जा रही पूर्ण उम्मीद,

फिलहाल मोनू सिंह पर शिकंजा कसने के लिए इस मामले में पुलिस प्रशासन के जरिये की गई प्रभावी कार्यवाही से गर्माया मामला, जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी में बहन को उतारने की सम्भावना पर जिला प्रशासन ने मोनू सिंह व उनके समर्थकों पर दबाव बनाने के लिए खेला पहला दांव, मोनू सिंह व उनके समर्थकों की गलती के चलते पुलिस प्रशासन को मिला कार्यवाही का मौका, सत्ता के इशारे पर मानी जा रही पुलिसिया कार्यवाही, मोनू सिंह व उनके समर्थकों पर हुई कार्यवाही से गर्माया जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव का माहौल, अब देखना है कि इस कार्यवाही से किसको मिलता है कितना राजनैतिक लाभ और अभी कौन-कौन अपने खेमे को मजबूत करने के लिए खेलते है कौन सा दांव।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

खेलों से हमारे तन मन और जीवन का विकास होता है:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 77 स्थित नव आरम्भ स्पोर्ट्स अकादमी ने द्वितीय …