Breaking News

लॉकडाउन को लेकर शहर के लोग व्यापारी व दुकानदारों ने ली राहत सांस

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन को लेकर शहर में अब कुछ व्यापारियों व दुकानदारों को राहत तो मिली है पर अभी कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन को और आगे बढ़ा दिया गया है | लॉकडाउन-4 को लेकर शहर के मैन बाजार खोलने कोे लेकर ऑड इन वन के हिसाब से दुकानें खोली जाएगीं | जिसमें अब कोरोना के संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं पर सरकार चाहती है कि अब धीरे-धीरे बाजार व लोगों के लिए कुछ सुविधा खोली जाएं | ताकि लोगों को परेशानी न हो जिसमें देखने को ये मिल है की दिहाड़ी मजदूरों व प्रवासी मजदूरों को काम धंधा न मिलने की वजह से काफी परेशानी हो रही है पर अब कुछ राहत मिल सकती है | जिसमें दुकानें खोलने का समय सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे खोली जाएंगी व पहले जैसी ही सख्त पाबंदी करेगा |


➡️हमारा कहना है कि लॉकडाउन बढ़ने से कोरोना महामारी कम हो जाएगी लेकिन शहर के मैन बाजार खोलना ऑड-इ-वन के हिसाब से सही जैसे एक दिन दांए तरफ की दुकानें खोली जाएं तो दूसरे दिन बांए तरफ की दुकान खोली जाएं ताकि कोरोना वायरस न बढ़े,जिसमें कि मैं मैन बाजार ओल्ड फरीदाबाद,सेक्टर-7/10,बल्लभगढ़ बाजार व सराय ख्वाजा मार्किट,एनआईटी नंबर-2,3,1,5,सेक्टर-16,व बाजारों में सभी दुकानों को सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक खोली जाएंगी और सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर ग्राहकों को अपनी दुकानों में आने की अनुमति दें |-नीरज मिगलानी,प्रदेश सचिव हरियाणा व्यापार मंडल


➡️लॉकडाउन जो सरकार ने बढ़ाया है उसको देखते हुए हम यही कहेगें कि लोगों को अभी अपने घरों में रहने की जरूरत है ठीक है कि हम लॉकडाउन के साहरे से अभी तक कुछ जंग कोरोना से जीती है पर अभी कुछ जंग बाकि है उसको भी जीता जाएगा | सुरेंद्र शर्मा बबली,अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष |

➡️गरीब व प्रवासी मजदूरों को लेकर लॉकडाउन बेशक बढ़ा दिया गया हो पर सरकार को इनको लेकर कोई सही स्कीम निकालना चाहिए ताकि गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को परेशानी न हो हमारा यही कहना है | रविंद्र कुमार मनचंदा,प्रिंसिपल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,एनआईटी नं-3 फरीदाबाद |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …