अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
सुल्तानपुर।
=== थाना क्षेत्र बल्दीराय के पटैला गांव में बृहस्पतिवार को बारह रबीउल अव्वल के जुलूस में एक युवक तिरंगा लेकर शामिल हुआ था। झंडे पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ था जबकि नियमानुसार राष्ट्रध्वज में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।
हालांकि जुलूस में स्थानीय थाना पुलिस के अलावा अन्य अफसर भी मौजूद थे किंतु किसी ने इस पर विधिक कार्रवाई नहीं की एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने भी बताया कि जुलूस में तिरंगा झंडा लेकर एक युवक शामिल हुआ था जिसमें चक्र नहीं बना हुआ था।
उस युवक को जुलूस से बाहर निकाल दिया गया था। शाम तक जब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो पुलिस ने केस दर्ज किया। सीओ रमेश कुमार ने बताया कि एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।