अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
बारिश के दौरान विद्युत पोल में लगे स्टे वायर में करंट उतरने से किसान और उसकी भैंस की दर्दनाक मौत, आए दिन पावर कारपोरेशन की लापरवाही से स्टे वायर में उतर रहा करेंट, थाना तारुन के माहन मऊ गांव का मामला। परिवार में मचा कोहराम।
