Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज कूरेभार : ब्रांडेड कंपनी का नकली उत्पाद बेचने पर व्यापारी के खिलाफ केस

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
कूरेभार सुल्तानपुर।


= कुरेभार कस्बे में संचालित एक दुकान से ब्रांडेड गोंद उत्पाद कंपनी के 81 पीस नकली पैकेट बरामद किए गए। इसपर कंपनी के विधि विभाग की ओर से संबंधित व्यापारी के खिलाफ नकली उत्पादों के संबंध में कॉपीराइट अधिनियम के तहत कूरेभार थाने में केस दर्ज कराया गया है।

रामपुरा केशवपुरम दिल्ली निवासी कंपनी के मोहम्मद तौकीर का आरोप है कि उनकी कंपनी के उत्पाद ब्रांड नाम को एक कलात्मक तरीके से चित्रित करके करेभार बाजार में बेचा जा रहा है। कस्बे के व्यवसायी पवन कुमार की दुकान पर उनकी कंपनी के नकली उत्पाद रखे थे। 81 पीस नकली गोंद उत्पाद बरामद किया गया। उनकी तहरीर पर शुक्रवार को कूरेभार थाने में पवन कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उप निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज हो गया है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस मतदान जागरूकता स्लोग्न के साथ पैदल मार्च निकालकर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश …