Breaking News

BREAKING: कोरोना से रेलकर्मी की मौत, शव देखते ही भाई को आया अटैक तोड़ा दम

 

रिपोर्ट अमन सिंह IBN NEWS पटना

पटना जंक्शन के करबिगहिया स्थित रेलवे के सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक रेलकर्मी की कोरोना से मौत हो गई। साथ रहे भाई ने शव देखा तो सदमे में उसकी भी मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे की है। मृत रेलकर्मी 45 वर्षीय रितेश कुमार घोष दानापुर मंडल के टीआरडी में हेल्पर खलासी था।

 

चार-पांच दिन से बीमार था और घर पर ही इलाज करा रहा था। शुक्रवार की सुबह 5 बजे स्थिति बिगड़ने पर उसे सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के वार्ड नंबर 404 में भर्ती कराया गया। लक्षण कोरोना का था, लेकिन उसकी आरटीपीसी जांच नहीं हुई थी।

 

उधर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने ऑक्सीजन की कमी के कारण उसकी मौत होने का आरोप लगाया है। जबकि पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी की बात बिल्कुल गलत है। दानापुर रेलवे हॉस्पिटल को कोरोना डेडिकेटेड घोषित किया गया है। लेकिन, इस रेलकर्मी को जब करबिगहिया लाया गया तो उसे भर्ती कर लिया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …