Breaking News

दलित दुल्हे की पुलिस सुरक्षा के बीच निकली बिदोरी

 

अधिकारियों ने दलित दूल्हे का माला पहनाकर स्वागत किया

बीगोद: 75 वर्ष बाद भी दलीत दुल्हे को घोडी पर नहीं बैठाया जाता । दूल्हे ने शादी के दौरान घोडी पर बैठने की ठानी कुछ अधिकारियों से गुहार लगाई तो प्रशासन की मौजूदगी पुलिस सुरक्षा के बीच में दूल्हे बिदोली निकाल करवायी शादी बता दें कि श्रीमान सीओ ज्ञानेंद्र सिंह मांडलगढ़, नायब तहसीलदार नारायण प्रसाद माडलगढ , थाना अधिकारी ठाकराराम बीगोद, सुरेश चौधरी एसएचओ मांडलगढ़ सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए दूल्हे का माला पहनाकर बिदोली पर फुल वर्षा कर स्वागत किया ।

प्रशासन उनके साथ चला पुलिस ने नवाचार निभाते हुए समानता की शुरुआत की दलित दूल्हा घोडी बैठने की परम्परा टूट चुकी है अब पुलिस प्रशासन की कोई जरूरत नहीं होगी किसी को कोई नहीं रोकेगा इसको लेकर ग्रामीण लोग सब खुश थे। उपखंड क्षेत्र के ग्राम देवपुरिया निवासी सुडालाल सालवी ने बीगोद थाने मे रिपोर्ट दी अपने पुत्र नारायण लाल सालवी की बिदोली कार्यक्रम 13 फरवरी 2022 को होना बिदोली घोडी पर निकालना चाहता है बिंदोली में व्यधान होने की आशंका से थाना पर कुछ अधिकारियों को रिपोर्ट पेश की इसके आधार पर स्थानीय ठाकराराम थानाधिकारी व सीओ ज्ञानेंद्र सिंह मांडलगढ़, नायब तहसीलदार नारायण प्रसाद मांडलगढ़, थाना अधिकारी मांडलगढ़ सुरेश चौधरी की मौजूदगी मे शांतिपूर्ण तरीके से बिंदोली कार्यक्रम संपन्न कराया ।
(फोटो कैप्सन– दलित दूल्हे का स्वागत करता प्रशासन व प्रशासन की मौजूदगी में मार्गो से निकलती दलित दूल्हे की बिंदोली)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: कारिन्दो के काकश मे फसा शम्मे गौसिय मेडिकल कालेज, चाकरो के खेल से डा0 आजम के समर्थक व शुभचिन्तक मर्माहत

राकेश पाण्डेय गाजीपुर: जिले के सबसे पुराने आयुर्वेदिक होम्योपैथिक व मेडिकल कालेज में मालिक की …