Breaking News

भीनमाल मांगे नर्मदा नीर आंदोलन …..

 

नर्मदा के पानी के लिए 60 दिन से धरना , जैन व माहेश्वरी समाज ने सौपा ज्ञापन

भीनमाल , मनीष दवे :– नर्मदा नीर की मांग को लेकर नर्मदा नीर संघर्ष समिति भीनमाल द्वारा स्थानीय एसडीएम कार्यालय के समक्ष आयोजित अनिचितकालीन धरना प्रदर्शन, पीएम व सीएम के नाम संचालित हस्ताक्षर अभियान ओर क्रमिक अनशन के 54 वे दिन धरना जारी रहा।शुक्रवार को समस्त जैन समाज व माहेश्वरी समाज ने आंदोलन को जायज ठहराते हुए समर्थन का ऐलान किया। इस दौरान जैन व माहेश्वरी समाज के लोगो ने पीएम व सीएम के उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी को ज्ञापन सौपकर नर्मदा का नीर शीघ्र उपलब्ध करवाने की मांग की।सवेरे दस बजे जैन समाज के मुखिया कोलचन्द मेहता,भंवरलाल मेहता,भंवरलाल क़ानूगो, उमराव सेठ व घेवरचंद मेहता और माहेश्वरी समाज के सवाईसिंह, ओमप्रकाश माहेश्वरी,रमेश राठी,पीताम्बरदास माहेश्वरी, भगवानदास माहेश्वरी व चतर्भुज माहेश्वरी के नेतृत्व में सौपे ज्ञापन में बताया कि भीनमाल नगर सहित विधानसभा क्षेत्र में भीषण पेयजल संकट से निजात पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजेक्ट का कार्य वर्ष 2016 में पूर्ण करने का लक्ष्य था.

लेकिन राजनीतिक व प्रसाशनिक उदासीनता की वजह से अभी तक उक्त कार्य अधूरा पड़ा है।इस कारण क्षेत्रवासियों को भारी पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है।ज्ञापन में शीघ्र कार्य पूर्ण करवाकर पानी उपलब्ध करवाने की मांग की है।इस अवसर पर कोलचन्द बोहरा, हीरालाल मेहता,चंपालाल बाफना,चंपालाल जोगणी, अशोक मेहता,बलवंत मेहता,हेमराज मेहता,मानकमल भंड़ारी, रमेश मेहता, मुकेश बाफना,अशोक सेठ,सुनील मेहता,दिनेश लंगर, पुखराज क़ानूगो, रमेश चन्दन,मदन कानूनगो, सुरेश मीडिया, चन्दन जैन,महावीर जैन,तिलोकचंद जैन,भंवरलाल बोहरा, पारसमल मोरसीम,बाबूलाल कोठारी,अजय क़ानूगो, हुकमराज मेहता,चम्पतराज सेठ,सरोज बाफना, सजनराज दोषी,सुमेरमल बाफना, मुकेश मेहता,किरण बाफना, शैलेश वर्धन,अशोक डी मेहता,रमेश जोगणी,अखिलेश जैन,उर्मिला जानीकार, महेंद्र बोहरा, लालचंद वाणीगोता,हिरालाल जोगणी व मनीष जैन सहित बड़ी संख्या में जैन व माहेश्वरी समाज के लोग मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डमी वॉलंटियर्स को भेज चेक पॉइंट्स का किया जाएगा निरक्षण:लोकसभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आदर्श आचार …