Breaking News

भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद गोरखपुर के कार्यकारिणी एवं जिला काउंसिल की बैठक संपन्न 

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद गोरखपुर के जिला कार्यकारिणी जिला काउंसिल की संयुक्त बैठक का आयोजन एमपी इंटर कॉलेज बलरामपुर सभागार में संपन्न हुई बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण के साथ स्काउट गाइड प्रार्थना से शुभारंभ हुआ ।
बैठक की अध्यक्षता सेंट एंड्रयूज कॉलेज की पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर विद्यावती गुप्ता ने की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विद्यावती ने कहा कि जिले के समस्त विद्यालयों में प्राइमरी और उच्च शिक्षण संस्थानों तक स्काउट गाइड दलों का पंजीकरण एवं नवीनीकरण आपको कराना आवश्यक है छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु स्काउट गाइड प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से सभी शिक्षण संस्थानों में आयोजित किए जाने चाहिए जिससे छात्रों के अंदर नागरिकता का विकास हो सके ।

इस अवसर पर संस्था के जिला मुख्य युक्त डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था अपने लक्ष्य व सिद्धांत के अनुरूप कार्य कर रही है इस निमित्त युवक को विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण देकर उनकी योग्यता में वृद्धि करने के साथ-साथ उन्हें निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित विशिष्ट अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियां सुचारू रूप से जनपद के अंदर संचालित करने के लिए समस्त प्रधानाचार्य शिक्षकों के सहयोग के बिना संभव नहीं है अतः शिक्षण संस्थानों के जिम्मेदारों को स्काउट गाइड गतिविधियों के प्रति अपनी रुचि लेकर छात्र हित में स्काउट गाइड की गतिविधियां नियमित संचालित करने की आवश्यकता है ।
जिला स्काउट कमिश्नर डॉक्टर दिनेश मणि त्रिपाठी ने स्काउटिंग गाइडिंग छात्र-छात्राओं के विकास के साथ समाज सेवा के क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही है कॉविड महामारी के समय जहां हर स्वयंसेवी संस्थाएं अपना हाथ खड़ा कर रही थी वही स्काउट गाइड संस्था के स्काउट और गाइड ने विभिन्न माध्यमों से चिकित्सा केंद्रों पर जाकर टीका लगवाने में सहयोग किया ।
इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष डॉ महेश कुमार सिंह ने आख्या के साथ आय व्यय प्रस्तुत किया और संस्था के प्रगति पर अपना विचार प्रस्तुत किया ।
जिला सचिव डॉ अभिषेक डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते प्रस्तुत करते हुए कहां पंजीकरण व नवीनीकरण के साथ जिला अंश प्रदेश तथा प्रशिक्षण कार्यों में संस्था प्रगति कर रही है ।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त अजय कुमार सिंह ने प्रशिक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियों में नए परिवर्तन हुए हैं जिसकी जानकारी हेतु यूनिट लीडरों का रिफ्रेशर कोर्स होना आवश्यक है ।
बैठक में विशिष्ट अतिथि नगर बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह, पूर्व मुख्य आयुक्त राम जन्म सिंह व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्रीनिवास शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।
जिला कार्यकारिणी एवं जिला काउंसिल की बैठक में प्रमुख रूप से सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गोरखपुर मंडल नौशाद अली सिद्धकी,जिला गाइड कमिश्नर विनीता सिंह,उपसचिव ज्ञानेंद्र ओझा, प्रादेशिक स्काउटर प्रतिनिधि अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट,प्रादेशिक गाइडर प्रतिनिधि जयलक्ष्मी पांडे,डीओसी स्काउट सत्यानंद शर्मा, डीओसी गाइड इशरत सिद्दीकी, रामनाथ गुप्ता, किरण देवी, ओम प्रकाश उपाध्याय, प्रतिमा शुक्ला, राम आशीष विश्वकर्मा, आशुतोष दुबे, सूरज गौतम, सायमा इस्लाम, रंजना राय, दुर्गावती, जयप्रकाश मद्धेशिया, एम एस आई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जफर अली राजेश चंद्र चौधरी श्यामू सिंह।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …