Breaking News

नहर खोले जाने व सफाई को लेकर भाकियू ने किया बैठक

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर। (अहरौरा) भारतीय किसान यूनियन के आकस्मिक बैठक कंचन सिंह फौजी के आवास पर की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान बेलवारी अरविंद कुमार सिंह ने की जिसमें क्षेत्र के निम्न समस्याओं पर चर्चा हुई। 1. भगवत राजबहा से निकली बेलवारी बिजुरका माइनर जो 1962मे बनी हैं लगभग एक किलोमीटर तक पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे मिल्कीपुर बांग्ला ,जगन्नाथपुर बेलवारी ,बिजुरका, फतेहपुर के किसानों का लगभग 2000 बिघे खेत की सिंचाई नहीं हो पाती है। जिससे किसानों को काफी परेशानी होती है, उसको पाइप लाइन बिछाकर पानी की आपूर्ति कराई जाए जिससे सिंचाई हो सके।

2. हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत जर्गो जलासय से जितना पानी लिया जाएगा उतना पानी बाणसागर परियोजना द्वारा मेजा से जर्गो जलाशय में दिया जाए जिससे किसानों की सिंचाई पूर्ण रूप से हो सके।

3. भगवत राजबहा में बेलवारी माइनर का हेड से टेल तक सफाई का कार्य कराया जाए।

4. जर्गो जलासय से निकली भगवत राजवाहा में बेलवारी माइनर के पास भगवत राजवहा पर एक पुल का निर्माण कराया जाए जिसका एस्टीमेट बन गया हैं जो विगत पांच साल से लंबित पड़ा हुआ है इसका तत्काल निर्माण कराया जाए।

5.भगवत राजबहा में घरवासपुर माइनर इमिलिया चट्टी नारायणपुर मार्ग से बरूलिया ग्राम सभा तक सफाई का कार्य कराया जाए। इस दौरान मीरजापुर जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ,जिला कोषाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जिला प्रचार मंत्री छन्नू सिंह, नारायणपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामवृक्ष सिंह ,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, मोहम्मद अलाउद्दीन ,रमेश सिंह, भगवान दास ,माधव सिंह प्रधान बेलवारी ,ओमप्रकाश सिंह, अरविंद सिंह भगवानदास सिंह, राम रूप सिंह, दिनेश कुमार पटेल, जितेंद्र कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …