Breaking News

आर०पी०आई०सी० का पुनः हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओ मे बेहतरीन प्रदर्शन

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
सिसवा बाजार के RPIC School के हाई स्कूल (10th) बोर्ड रिजल्ट 2022 परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी अच्छे रहे है । जनपद के मेरिट में 4 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है अधिकांश विद्यार्थी 90 % से ऊपर अंक रहा है ।

विद्यालय के विद्यार्थी नवनीत प्रजापति (रोल नंबर 1222642641) ने 565 अंक प्राप्त करके जनपद मे दूसरा स्थान , तहसील मे पहला, मंडल मे तीसरा स्थान तथा अंग्रेजी माध्यम से प्रदेश मे दूसरा स्थान प्राप्त किया है ।
साथ ही साथ विद्यार्थी अमित कुमार कुशवाहा (रोल नंबर 1222642517) ने 562 अंक प्राप्त करके जनपद मे तीसरा स्थान प्राप्त किया है । विद्यार्थी अरमान अंसारी (रोल नम्बर 1222642545) ने 93.55% अंक के साथ जनपद मे छठवाँ स्थान प्राप्त किया है । इसी विद्यालय के होनहार विद्यार्थी सलमान हुसैन (रोल नंबर 1222642693) ने 92.50% अंक प्राप्त करके जनपद मे सातवां स्थान प्राप्त किया है । इस परिणाम मे तीन विद्यार्थियों ने हिंदी विषय मे 100 में से 100 अंक प्राप्त किया है ।अरमान अंसारी, सलमान हुसैन एवं वसीम अकरम ने यह कारनामा कर के दिखाया है । विद्यालय का पुर्व मे भी अच्छा प्रदर्शन रहा है । पुर्व के चारों सत्र में विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रदेश तथा मंडल में स्थान बनाया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अभय कुशवाहा, नंदनी प्रजापति, प्रिंस विश्वकर्मा, शशांक जायसवाल, हिमांशु पाण्डेय, राज जायसवाल व अनेकों आरपीआईसी स्कूल के विद्यार्थी सम्मानित हो चुके हैं। यही नहीं विद्यालय के कई विद्यार्थियों के नाम से उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क भी बनवाया है।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …