Breaking News

बीगोद – क्षैत्रीय कार्यालय सहारा इंडिया परिवार से करोड़ो का भुगतान अटका हुआ है जिसको लेकर भीलवाड़ा मे एकत्र होकर ज्ञापन दिया

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद— बीगोद कार्यालय क्षैत्र के तहसील के लगभग दो दर्जन पंचायतों के हजारों जमा कर्ता व कार्यकर्ताओं ने सहारा इंडिया कंपनी में अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी अटकी हुई है जिसका लगभग 5 वर्ष से भुगतान नही हुआ ।इसको लेकर तहसील क्षैत्र बीगोद, नन्दराय आदि दो दर्जन ग्राम पंचायतों के हजारों जमा कर्ता के 200 करोड़ के भुगतान को लेकर जमाकर्ता व कार्यकर्ता एकजुट होकर भीलवाड़ा प्रदर्शन कर ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। जिला कलेक्टर के नाम से ज्ञापन दिया। क्षापन व धरने में बिगोद व नंदराय क्षैत्र के सहारा इंडिया के कार्यकर्ता व एजेंट गजराज सिंह, प्रहलादराय सुथार, भेरूलाल सोनी, चांदमल स्वर्णकार ,बालमुकुंद शर्मा ,श्रवण र्कुमार प्रजापत ,मेहरूननिशा, भेरूलाल दमामी, कन्हैया लाल गुर्जर, प्रहलाद राय तेली ,भंवर लाल तेली, महावीर वैष्णव महेंद्र कुमार वर्मा सहित कई जमाकर्ता व कार्यकर्ता भीलवाड़ा पहुंचे। भुगतान नहीं होने से जमाकर्ता व ग्रामीण किसान चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं। ( फोट़ो कैप्सन- क्षापन देने जाते कार्य कर्ता व ऐजेंट) फोट़ो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …