Breaking News

बीगोद – गणेश चतुर्थी एवं विसर्जन कार्यक्रम को लेकर सीएल जी बैठक आयोजित

 

बीगोद – स्थानीय पुलिस थाना मे गणेशचतुर्थी महोत्सव को लेकर सीएल जी सदस्यों एवं आयोजक सदस्यों की बैठक डिफ्टी ज्ञानेद्र सिंह ने ली।बैठक मे कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए गणेश महोत्सव कार्यक्रम एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन, जुलूस, सार्वजनिक रुप से नही करने हेतु पाबंद किया।अपने घर पर ही गणेश चतुर्थी मनाने हेतु कहा। भीलवाड़ा व कस्बे के क्षैत्रो से आने वाली मूर्ति या का भी विसर्जन नही होगा। बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी ठाकरा राम ने की।बैठक मे सीएल जी सदस्य गोविन्द सिंह,जिला सी एल सदस्य प्रमोद नागोरी,मुकन्दपुरिया संरपच हरजी रायका,बरूदनी संरपच गजेद्र साहु,धाकडखेडी संरपच प्रतिनिधी मांगीलाल धाकड़,बीगोद संरपच प्रतिनिधी मुस्तफा लुहार, सिगोली संरपच राकेश आर्य, ,मुनीर लुहार,कय्यूम लुहार,पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुज्जफर लुहार, हारून लौहार,सलीम लुहार, फारूक मुलतानी, मोहम्मद आबिद खलीफा, पूर्व उप सरपंच मोहम्मद हुसैन, जब्बार शहरी, शिव प्रकाश दरक बरूदनी, शयाम लाल अहीर बरूदनी, कहैन्या लाल अहीर, महेंद्र कुमार बापना बरूदनी,गणेश महोत्सव समिति सदस्य दीपक जेन,लोकेश नागोरी,लोकेश सिन्धी,हरिदत ओझा,एवं श्यामलाल सेन, आरीफ मीर,मोहन खटीक,आदि उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …