Breaking News

बीडीओ ने परखी सैदपुर गोशाला की हकीकत

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

24/10/2021 मवई अयोध्या – बीडीओ मवई मोनिका पाठक ने शुक्रवार को सैदपुर गोशाला का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान से पशुओं के रखरखाव,साफ सफाई,चारा भूसा व पशुओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी हासिल की।


खंड विकास अधिकारी ने गोशाला में स्टॉक रजिस्टर, लॉग बुक,कैश बुक,मवेशियों की संख्या का बिंदुवार जायजा लिया।उन्होंने पशु चिकित्सक से मवेशियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका नियमित उपचार करने का निर्देश दिया।बीडीओ ने प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय से पशुओं के चारे,पेयजल की व्यवस्था व पशुशाला के टिन शेड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी हांसिल की।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत पशु पालक मवेशी लेे जाना चाहते हैं।तो उन्हें प्रति मवेशी के हिसाब से सरकार की तरफ से नौ सौ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।कहा कि मवेशियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाय।उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान पशुशाला के गड्ढों में भरा पानी पीने से मवेशियों को रोका जाय।खंड विकास अधिकारी को निरीक्षण के दौरान गोशाला में किसी प्रकार की कोई खामी नजर नही आई।निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत अधिकारी विजय गौतम,तकनीकी सहायक मनरेगा आशीष तिवारी भी मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस मतदान जागरूकता स्लोग्न के साथ पैदल मार्च निकालकर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश …