Breaking News

बहराइच: – नानपारा देहाती-ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी की मिलीभगत से अधिकारियों के जानकारी में उड़ रही स्वछता अभियान की धज्जियां

रिपोर्ट मयंक श्रीवास्तव Ibn24x7news रिपोर्टर बलहा ब्लॉक
जिस देश के प्रधानमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं झाडू लगाकर देश को स्वच्छ रखने का सपना सजाए हैं वही अधिकारियों की लापरवाही एवं राजनीतिक दोनों की वजह से स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं आपको बताते चलें कि पत्रकार ने नानपारा देहाती का सर्वे किया तो लोगों से पता चला कि सफाई कर्मी नानपारा देहाती में कभी नहीं आता है कई बार शिकायत करने के लिए ग्रामीण प्रधान से कहते हैं तो प्रधान बात का टालमटोल कर देते हैं और जब अधिकारियों से बात कही जाती है मौखिक तौर पर स्वच्छता अभियान के बारे में अवगत कराया जाता है तो श्रीमान जी को लगता है कि बातें सुनाई नहीं देती हैं और कोई उचित कार्यवाही नहीं होती है क्या प्रधानमंत्री जी के उम्मीद पर स्वच्छता अभियान के तहत उन्होंने सोचा है पानी फिर जाएगा पूरे क्षेत्र में गंदगी है
नलिया जाम है पानी रुक रहा है आए दिन संक्रमित बीमारियों का बोलबाला है अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं और अगर गंदगी ऐसे ही बढ़ती रही तो बीमारियां भी बढ़ती रहेंगी क्या इस संबंध में अधिकारियों को नहीं सोचना चाहिए अपनी जिम्मेदारी को इमानदारी पूर्वक निर्वाहन ना करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती क्या इन सबकी मिलीभगत है जनता के लिए यह सवाल खड़ा हो चुका है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …