Breaking News

बगहा:- राम राज्याभिषेक व रुद्राभिषेक के उपरांत नौ दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव की पूर्णाहुति की हवन के साथ हुआ समापन

बगहा:- राम राज्याभिषेक व रुद्राभिषेक के उपरांत नौ दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव की पूर्णाहुति की हवन के साथ हुआ समापन
बगहा:- नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट बगहा के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के अंतिम दिन राम राज्याभिषेक मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र बना रहा। अंतिम दिन की कथा में लंका दहन,लक्ष्मण और राम का नागपाश में फंसना, कुंभकर्ण व मेघनाथ मरण तथा अंत में रावण मरण के उपरांत राम का अयोध्या आगमन फिर राम का भव्य स्वागत के साथ-साथ राम राज्याभिषेक की कथा महाराज जी ने कही ।ततपश्चात उन्होंने सज्जन और दुर्जन में अंतर पर चर्चा करते हुए सज्जनों को चंदन का वृक्ष और दुल्हन को कुल्हाड़ी की संज्ञा दी । पर निंदा से बड़ा पाप दुनिया में कोई नहीं होता है। इस पर महाराज जी ने काफी विस्तृत चर्चा की ।
राम राज्याभिषेक के उपरांत कथा व्यास पर आसीन बद्रीधाम के संत श्री सीताराम जी महाराज ने सभी के हाथों में मोमबत्ती प्रज्वलित कर दीप आरती करवायी । महाराज जी ने सबको ज्योति से ज्योति जगाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो गीत के माध्यम से आरती कराई। हजारों की भीड़ ने राम राज्याभिषेक में अयोध्यानाथ श्री राम की जय कारे लगाए। राम जानकी लक्ष्मण तथा हनुमान की सामूहिक आरती हुई । पूरा रामराज्य का दृश्य नजर आ रहा था।धनतेरस के उपलक्ष्य में आज प्रातः 7:00 बजे से सामूहिक रुद्राभिषेक हुआ ।तदोपरांत हवनकुंड मे आहुति पड़ी और विसर्जन हुआ। आज शाम धन्वंतरी प्राकट्य दिवस पर नारायणी नदी के किनारे कालीघाट मलकौली में निशुल्क दीपदान कार्यक्रम संपन्न होगा । जिसमें आप सभी की उपस्थिति के हम आकांक्षी हैं।

रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …