Breaking News

भारत के महगें शहरों में अयोध्या का नाम भी होगा शामिल

 

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

प्रधानमंत्री के बाद जनता देखेगी रामनगरी के विकास का मॉडल

अयोध्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत होने के बाद अब रामनगरी के विकास का मॉडल जनता भी देख सकेगी। विजन डॉक्यूमेंट पर तैयार कराए गए इस प्रारूप को नगर निगम कार्यालय में जनता के लिए रखा गया है। ताकि आम लोग भी रामनगरी के समग्र विकास की परिकल्पना से परिचित हो सकें। सरकार पारदर्शी रूप से रामनगरी के समग्र विकास की योजनाओं को आगे बढ़ा रही है। विभिन्न योजनाओं की जानकारी सर्वसुलभ कराने के लिए डैशबोर्ड के रूप में ऑनलाइन प्रबंध किया गया है, जिस पर कोई भी विकास योजनाओं की प्रगति देख सकता है। इसी क्रम में अब विकास योजनाओं पर आधारित मॉडल को भी जनता के समक्ष रखा गया है।

नगर निगम पहुंचने वालों के लिए यह मॉडल आकर्षण का केंद्र बन गया है। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व नगर आयुक्त विशाल सिंह ने इस मॉडल को नगर निगम कार्यालय के तिलक हाल में रखवाया है। नगर निगम कार्यालय पहुंचने वालों के लिए विभिन्न रंगों की रोशनी से जगमगाता यह मॉडल सेल्फी प्वाइंट की तरह बन गया है। इस वर्ष 26 जून को प्रधानमंत्री ने रामनगरी के विकास कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की थी। उसके बाद पांच अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित अरबन कान्क्लेव में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रामनगरी के समग्र विकास पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया गया। अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि पीएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया मॉडल अब नगर निगम रखा गया है। ताकि जनता रामनगरी के विकास की तस्वीर लोग करीब से देख सकें। दीपावली मेले में भी यह मॉडल रखा जाएगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …