Breaking News

अयोध्या: ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत, वन विभाग बोला जंगली बिल्ली कर्मा कोडरी गांव में फैली दहशत, वन विभाग कर रहा हैकाम्बिंग

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कर्मा कोड़री के कोड़री गांव में कथित तेंदुआ को लेकर खौफ पसर गया है। मंगलवार प्राथमिक विद्यालय के बगल तालाब पर ग्रामीणों ने कथित तेंदुआ देख सूचना पुलिस व वन विभाग को दिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 व वन विभाग की टीम ने काम्बिंग किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली जिससे ग्रामीण दहशत में है।

हालांकि वन विभाग ने कथित तेंदुआ को जंगली बिल्ली बताया है।ग्राम पंचायत कर्मा कोड़री के कोड़री गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास तालाब में मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे ग्रामीणों ने कथित तेंदुआ को को पानी पीते हुए देखा तो ग्रामीण सहम गए घबराकर डायल 112 और वन विभाग को सूचना दिया।

सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस व वन विभाग की टीम ने घंटो काम्बिंग भी किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। ग्रामीण दुर्गा प्रसाद मौर्य बताते हैं विभिन्न पशुओं के बच्चे लगातार गायब हो रहे हैं। ग्रामीण उमेश मौर्य, अंकुश मौर्य, प्रीतेश मौर्य, कंचन मौर्य, क्रांति मौर्य, विक्रम सिंह राम सवारे वर्मा ने बताया कि तालाब पर पानी पी रहा जंगली जानवर तेंदुए जैसा था।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विधायक रत्नाकर मिश्रा ने भूमि पूजन कर पीएम आवास के 10 लाभार्थियों को बांटे प्रमाणपत्र

  मीरजापुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद स्थापित …