Breaking News

स्वच्छ भारत मिशन की योजना में ब्यक्तिगत शौचालय हेतु बेवसाइटhttp://Sbm.gov.in/sbmphase2/homenew.aspx )पर करें आवेदन

Ibn24×7news
महराजगंज
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वचछ भारत ग्रामीण मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी ग्राम पंचायतो में खुली पंचायत के अन्तर्गत स्वच्छता के प्रति डुग्गी, मुनादी के माध्यम से सर्तक व जागरूकता अभियान चलाकर सफाई के प्रति बताया जाय। उन्होंने कहा कि जो ब्यक्ति खुले में शौच हेतु जा रहा है उसकी निगरानी ग्राम पंचायत स्तर पर किये जाये व पकड़े जाने पर पहले हिदायत व दुसरीबार में 500 रू0की आर्थिक दण्ड दिये जाये व स्वच्छ भारत मिशन अभियोग के तहत प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ग्रामों में सामुदायिक शौचालय पूर्ण है और स्वयं सहायता समूहों को हैण्डोभर है और ताले लगे हैं उन्हें चिन्हित कर मानदेय बाधित करते हुए वापसी हेतु नोटिस जारी किये जाये। व्यक्तिगत ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन में आवंटित लक्ष्य 28592 के सापेक्ष 15993 शौचालय का निमार्ण पूर्ण हो चुका है 12599 शौचालय पुर्ण किया जा रहा है। सामुदायिक शौचालय हेतु 882 ग्राम पंचायतों चयनित हुए जिसमें 788 को पूर्ण कर लिया गया है शेष 6 पर कार्यवाही सुनिश्चत की जा रही है। जिनमें 732 सामुदायिक शौचालय को स्वयं सहायता समूहों को हैण्डोभर भी हो चुके है तथा प्रतिमाह 6000रू धनराशि ग्राम पंचायत द्वारा भुगतान भी किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि ब्यक्तिगत शौचालय निमार्ण हेतु भारत व राज्य सरकार द्वारा धनराशि उपलब्ध कराये जाने की ब्यवस्था है। जिन ब्यक्तियो को शौचालय निमार्ण/बनवाने है वह ब्यक्ति सिटीज़न रजिस्टेशन बेवसाइट http://sdm. gov. in/sdmphase2/homenew.aspx पर लागिंग कर आनलाईन आवेदन कर सकते है। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी शालीग्राम, जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास, ब्लाक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा, जिला समन्वयक ए0के0उपाध्याय,मनोजकुमार प्रजापति, सन्तोष शुक्ला, गुलाब पाठक, प्रदुम्न, पवन गुप्ता ब्लाक समन्वयक,ग्राम प्रधान राजीव गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि परीखन प्रसाद सहित ब्लाक क्वाडिनेटर उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …