Breaking News

वार्षिक उत्सव व पूर्व विद्यार्थी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ

 

मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत की

छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई

बीगोद– कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन बड़े हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर अतिथियों ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।.

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें सामूहिक नृत्य, प्रिंस एवं पार्टी ,पंजाबी नृत्य ,राजस्थानी नृत्य, शिव तांडव, वार्षिक उत्सव भाषण ,अंग्रेजी वाचन आदि कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

अन्य गतिविधियां मे अनुशासित छात्र ,नियमित उपस्थिति, स्वच्छता ,सांस्कृतिक गतिविधियों स्वयंसेवी छात्र ,राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले व विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मान एवं पारितोषिक वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।

अतिथियों ने मंच पर संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिक उत्सव मनाने व खेल के साथ बच्चों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। पढ़ाई करके आगे बढ़ने से समाज का, राष्ट्र का, परिवार का ,स्कूल का नाम रोशन होता है। एक दूसरों में आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती जो राष्ट्र निर्माण मे सहयोग करती। इस दौरान प्रधानाचार्य ने विद्यालय का स्टॉप कमी के बारे में अवगत कराया तो आमंत्रित अतिथियों ने तुरंत स्टॉप उपलब्ध कराने के का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच मेहरून बानू थी जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी आगाल ने की व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक वद गोपाल लाल सुनार ,नई आबादी प्रधानाचार्य राधेश्याम चांवरिया, रा.उ. प्राथमिक विद्यालय मालीखेड़ा दुर्गा लाल सुथार, रा. उच्च प्राथमिक विद्यालय नयागांव प्रधानाचार्य सरोज वर्मा ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कीरो की झोपड़िया कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामगोपाल खटीक थे।

अतिथि विधालय विकास समिति कयूम लौहार, भामाशाह महैन्द्र कुमार बापना, विधायक मनोनीत सदस्य व पत्रकार प्रमोद कुमार गर्ग, समाजसेवी मनीष आगाल, विद्यालय कला पृष्ठभूमि सदस्य व ग्राम साथिन श्रीमती सुन्दर तेली आदि थे। इन आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधवा कर व शाला ओढाकर स्वागत सत्कार किया गया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक शैलेंद्र कुमार पगारिया ने किया व आभार प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी आगाल ने व्यक्त किया। (फोटो कैप्शन–1- छात्र-छात्राओं द्वारा देते रंगारंग प्रस्तुति
2- आमंत्रित अतिथियों का सम्मान करते
3- मंचासीन अतिथि व विशिष्ट सेवा के लिए छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हैं )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …