मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS NEWS
मवई अयोध्या – मथुरा वृंदावन धाम से आए आदर्श राजेश्वरी रासलीला मंडल के कलाकारों द्वारा किया जा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन मौजूदा समय पूरे शबाब पर है, इसी तारतम्यता की कड़ी में कल दिनांक 28 अगस्त 2024 को भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अपने बाल सखाओं के साथ माखन चोरी, मटकी फोड़ने, दूध ,दही, मक्खन,खाने इधर उधर फेकने के साथ-साथ नृत्य करने का करने का मंचन बड़ा ही रोचक देखा गया, इसी सखाओ में श्रीदामा का किरदार निभा रहे आनंद जी द्वारा बड़े आनंद से दर्शकों को आनंदित किया गया ।
राजेश्वरी मंडल के निदेशक /कथा व्यास योगेश जी महाराज द्वारा राधा मैया,मीरा मैया का भगवान श्री कृष्ण के प्रेम के प्रति एक भक्ति गीत एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा । अंतर क्या दोनों की चाह में बोलो एक प्रेम दीवानी एक दरश दीवानी ।।
राधा ने मधुबन में ढूंढा मीरा ने मन में पाया। राधा जिसे खो बैठी वह गोविंद मीरा साथ निभाया।।
एक पगली एक घायल अंतर क्या दोनों की प्रीत में बोलो एक जीत न मानी।एक हार न मानी ।। का बड़े मनमोहन ढंग से संगीतमयी प्रस्तुति की गई, इसभक्ति गीत की धुन और स्वर ने दर्शकों के मन को भाव विभोर कर दिया। इसके अलावा कथा व्यास योगेश जी महाराज द्वारा फिल्मीगानों की धुन पर कई भक्ति गीतों का संगीत के माध्यम से गायन कर श्रीकृष्ण लीला में चार चांद लगा दिया, श्रीकृष्ण लीला की अगली कड़ी में भगवान क्षीरसिंधु वासी श्री हरि के अंशभगवान श्रीकृष्ण और शेषनाग के अंश शेषावतार भगवान बलराम द्वारा मथुरा में पहुंचने के उपरांत कई लीलाओं के बाद मथुरा नरेश महाराज कंस को अपने परमधाम भेज कर, अपने में समाहित कर जीवन मरण के चक्र से मुक्ति कर दिया।