Breaking News

वीडिओ के बैठक में न पहुंचने पर एडीओ ने संपन्न कराई बैठक

 

अयोध्या रिपोर्टर कामता शर्मा

अयोध्या मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिधौना में तैनात ग्राम विकास अधिकारी हंसराज की हठधर्मिता ग्राम प्रधान की शिकायत के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है।

बताते चलें कि नव निर्वाचित ग्राम प्रधान उमा सिंह ने ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी हंसराज के खिलाफ निगरानी समिति की बैठक गांव में आयोजित ना कराए जाने सहित कई बिंदुओं पर शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद आरोपी ग्राम विकास अधिकारी हंसराज के विरुद्ध कार्यवाही के लिए संस्तुति सहित रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार मौर्य द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी गई थी।

हालांकि अभी आरोपी लापरवाह एवं बेलगाम ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही नहीं हो सकी है। इसके बावजूद भी लापरवाह ग्राम विकास अधिकारी की हठधर्मिता बीते 25 मई को ग्राम पंचायत में आयोजित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के वर्चुअल शपथ ग्रहण में न शामिल होने पर उजागर हो गई।

हालांकि ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों ने शपथ ग्रहण हेतु दूसरी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को भेज कर किसी तरह शपथ कार्यक्रम संपन्न कराया था। ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही शासन की ओर से आयोजित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक में भी उजागर हो गई। और बेलगाम ग्राम विकास अधिकारी गांव तक बैठक संपन्न कराने पहुंचने की जहमत नहीं मोल ले सका।

 

हालांकि सहायक विकास अधिकारी आईएसबी विनोद सिंह एक दूसरे ग्राम पंचायत अधिकारी सूरज सिंह के साथ सिधौना गांव पहुंचे और बैठक संपन्न हो सकी। यही नहीं कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी की ओर से रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाते हुए निगरानी समितियों की बैठक संपन्न कराने का आदेश भी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हंसराज की नजर में बौना साबित हुआ था। आज तक ग्राम पंचायत निगरानी समिति की बैठक गांव में आयोजित नहीं हो सकी थी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …