Breaking News

एडीजी जोन ने आपरेशन शिकन्जा ‘ के अन्तर्गत स्वयं व्यक्तिगत पर्यवेक्षण एवं पैरवी हेतु उत्तरदायित्व लिया।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक लाख इनाम का किया घोषणा

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। भलुवान में 20 अगस्त पिता को मारते देख बेटी द्वारा वीडियो बनाए जाने पर अभियुक्तों ने बेटी को पेट में गोली मार दी थी इलाज के दौरान पीजीआई में मृत्यु हो गया था अभी तक अभियुक्त लापता हैं एडीजी जोन अखिल कुमार जगदीशपुर भलुवान पहुंचकर परिवार जनों व ग्रामीणों से मुलाकात कर यथा स्थिति से अवगत होते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक लाख की धनराशि बढ़ाकर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। थाना गगहा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जगदीशपुर भलुवान में 20 अगस्त 2021 को एक बालिका द्वारा अपने पिता को अभियुक्तों द्वारा पीटे जाने का वीडियो बनाते समय गोली मार देने के सम्बन्ध में 21 अगस्त 2021 को थाना गगहा में पंजीकृत मु अ सं 324/21 धारा 302,307,452,323,504,394,120 बी भादवि में अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी एवं अभियोग में अग्रिम कार्यवाही हेतु घटनास्थल जाकर साक्ष्यों / तथ्यों का गहनता से निरीक्षण किया गया व ग्रामवासियों से जानकारी प्राप्त की गयी । प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु ईनाम की धनराशि बढ़ाकर रूपये 100000 / – कर दी गयी तथा गिरफ्तारी हेतु एस टी एफ से समन्वय स्थापित किया जा रहा है । प्रकरण को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा गम्भीर प्रवृत्ति का सनसनीखेज अपराध पाये जाने पर “ आपरेशन शिकन्जा ‘ के अन्तर्गत सूचीबद्ध करने हेतु भी निर्देशित किया गया एवं अभियुक्तों को अतिशीघ्र सजा दिलाने तक ” आपरेशन शिकन्जा ‘ के अन्तर्गत स्वयं व्यक्तिगत पर्यवेक्षण एवं पैरवी हेतु उत्तरदायित्व लिया गया साथ ही गिरफ्तारी हेतु पूर्व में गठित टीमों द्वारा क्या कार्यवाही की गयी ? इसकी समीक्षा / पर्यवेक्षण करते हुये कार्यवाही से अवगत कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को निर्देशित किया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …