Breaking News

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के मध्य पारस्परिक सहयोग हेतु आज एक समझौता ज्ञापन पर हुआ हस्ताक्षर।

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के मध्य पारस्परिक सहयोग हेतु आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के नई दिल्ली स्थित कार्यालय पर हुआ। एम एम एम यू टी की तरफ से माननीय कुलपति प्रो जे पी पांडेय ने समझौते पर हस्ताक्षर किए जबकि ए आई सी टी ई की तरफ से अध्यक्ष प्रो अनिल सहस्रबुद्धे ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता नियोजन प्रो गोविंद पांडेय एवं कुलसचिव प्रो बृजेश कुमार उपस्थित रहे। यह समझौता हस्ताक्षर की तारीख से पांच वर्ष के लिए प्रभावी रहेगा। समझौते के अंतर्गत, दोनों पक्ष संयुक्त रूप से संकाय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेंगे. इस समझौते के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष ए आई सी टी ई और एम एम एम यू टी संयुक्त रूप से 10 प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेंगे। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सभी ए आई सी टी ई अनुमोदित संस्थान के शिक्षक प्रतिभाग कर सकेंगे। इन कार्यक्रमों का वित्तीय व्यय भार दोनों संस्थान संयुक्त रूप से वहन करेंगे। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम तकनीकी विषयों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों जैसे परीक्षा सुधार, छात्रों में संज्ञानात्मक क्षमता एवं डिजाइन कौशल का विकास, नवाचार एवं सामाजिक उद्यमिता, एन बी ए एक्रेडिटेशन, ए आई सी टी आई मॉडल क्यूरिकलम, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स आदि विषयों पर केंद्रित होंगे। इन सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए ए आई सी टी ई आवश्यक तकनीकी विशेषज्ञता सहित अन्य मदद उपलब्ध कराएगा और इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले लोगों को ए आई सी टी ई एवं एम एम एम यू टी द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। ए आई सी टी ई ने विश्वविद्यालय को गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के कौशल विकास, विश्वविद्यालय के पुस्तकालय को और समृद्ध करने, एवं छात्रों को ए आई सी टी ई इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान करने के संबंध में भी मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए ए आई सी टी आई के अध्यक्ष प्रो अनिल सहस्रबुद्धे ने कहा कि हमारा प्रयास है कि छात्रों में अधिक से अधिक कौशल विकसित हो और छात्रों का यह कौशल विकास शिक्षकों के कौशल विकास के माध्यम से हो। कार्यक्रम में बोलते हुए माननीय कुलपति प्रो जे पी पांडेय ने कहा कि ए आई सी टी ई लगातार देश में तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए प्रयासरत है और एम एम एम यू टी को खुशी है कि विश्वविद्यालय इस नए प्रयास में भागीदारी कर रहा है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …