Breaking News

श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अयोध्या – जिले की बाराबंकी सीमा अमौनी मठ पर स्थित महंत संतोष भारती का मेला ऐतिहासिकता एवं पौराणिकता समेटे हुए है।

कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को हजारों से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। इलाकाई विधायक रामचंद्र यादव स्वयं भी मठ पर पहुंच दर्शन-अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने बाबा बाजार थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ नाव में बैठ कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को परखा।

आधी रात से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा यहां घाट पर लगा रहा। नाव और लकड़ी के पुल के सहारे नदी पार के श्रद्धालुओं ने मेले में दस्तक दी। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव अमौनी पहुंचे। पहले मंदिर में दर्शन-अर्चन किया। फिर घाट पर पहुंच सुरक्षा की चौकसी परखी।

उन्होंने सुरक्षा की कमान संभाल रखे बाबा बाजार थानाध्यक्ष मनोज कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बोले, नदी में स्नान-दान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने को कहा। बाराबंकी जनपद की पुलिस भी नदी के दूसरे छोर पर मुस्तैद रही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …