Breaking News

श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अयोध्या – जिले की बाराबंकी सीमा अमौनी मठ पर स्थित महंत संतोष भारती का मेला ऐतिहासिकता एवं पौराणिकता समेटे हुए है।

कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को हजारों से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। इलाकाई विधायक रामचंद्र यादव स्वयं भी मठ पर पहुंच दर्शन-अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने बाबा बाजार थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ नाव में बैठ कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को परखा।

आधी रात से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा यहां घाट पर लगा रहा। नाव और लकड़ी के पुल के सहारे नदी पार के श्रद्धालुओं ने मेले में दस्तक दी। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव अमौनी पहुंचे। पहले मंदिर में दर्शन-अर्चन किया। फिर घाट पर पहुंच सुरक्षा की चौकसी परखी।

उन्होंने सुरक्षा की कमान संभाल रखे बाबा बाजार थानाध्यक्ष मनोज कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बोले, नदी में स्नान-दान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने को कहा। बाराबंकी जनपद की पुलिस भी नदी के दूसरे छोर पर मुस्तैद रही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – जिलाधिकारी ने की पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

Ibn news Team DEORIA सुभाष चंद्र यादव बैठक से अनुपस्थित रहने पर यूपीसीएलडीएफ के अधिशासी …