Breaking News

सेंट जोसेफ्स हाई स्कूल निचलौल में मनाया गया शिक्षक दिवस

Ibn24×7news
निचलौल महराजगंज
सेंट जोसेफ्स हाई स्कूल निचलौल, महराजगंज में बड़े ही धूम – धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक रेजी ए० सी० ने दीप प्रज्ज्वलित करके डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इसके बाद केक काटकर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान में मनमोहक गीत, भाषण सामाजिक एकांकी और नृत्य का अदभुत एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही विद्यालय के छात्राओं – स्मिता, आयुषी, सुनंदा, सिया, वैष्णवी, अनुष्का, अंशिका, अर्चना मधु अक्शा, साक्षी ,पलक ,कृतिका, प्रांजल, अर्पिता, सिद्धि, लक्ष्मी, ज्योति, इशिका, जिया, आलिया ,सबेनूर, प्रीति,जिजीविषा ,दीपिका, एवं छात्र पंकज सावन, रूद्र, हर्षित, हरिओम, खालिद, अग्नेश, वैभव, रितेश अमन कृष्ण, हर्ष धर अन्शुमान अभिषेक, विद्याभूषण, दीपक, निखिल द्वारा विद्यालय में एक दिन के लिए शिक्षक बनकर शिक्षण कार्य का दायित्व कुशलता पूर्वक निभाया गया । शिक्षक दिवस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दास एम० नारायनन ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को शिक्षक दिवस मनाये जाने के महत्व पर प्रकाश डाला | विद्यालय के अध्यापकों श्री प्रकाश पाण्डेय, दीपक दुबे, राजकुमार यादव, दीपेन्द्र गुप्ता कृतिका वर्मा, ‘दुर्गेश यादव द्वारा शिक्षक दिवस पर अभिभाषण एवं सन्देश दिए गए । सभा के अंत में विद्यालय के प्रबंधक ने बच्चों को शिक्षकों का सम्मान एवं आदर करके उनके दिशा निर्देश का पालन करते हुए कठिन परिश्रम करके समुचित शिक्षा प्राप्त कर देश को उन्नति एवं प्रगति के मार्ग पर ले जाने का सन्देश दिया तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पुरस्कार देकर सम्मानित करके सभा का समापन किया । बच्चों को नृत्य भाषण एवं गायन हेतु दीपक दूबे, कविता एस०, मनोज गुप्ता (शिक्षक / शिक्षिकाओं) द्वारा प्रशिक्षित करने का अहम् योगदान दिया गया । इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य अभिभावक समस्त अध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …