Breaking News

अमेरिका की संस्था स्मार्ट गॉव फाउंडेशन ने मलवरी कान्वेंट स्कूल को किया पुरस्कृत 

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
नई शिक्षा नीति के तहत कोजो कोडिंग को अनिवार्य माना गया है इसके तहत मलवरी कान्वेंट स्कूल सिसवा ने कोजो कोडिंग को अनिवार्य करके पाठ्यक्रम में शामिल किया।

अमेरिका स्थित संस्था स्मार्ट गावँ फाउंडेशन ने हाल ही कोजो कोडिंग की प्रतियोगिता देश स्तर पर आयोजित की जिसमे देश के सैकड़ो विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था। कोजो कोडिंग के द्वारा ही मोबाइल के एप्लिकेशन बनते है, कोजो कोडिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मलवरी कान्वेंट के कक्षा 6 के विद्यार्थी नाज़िफ सैफ़ व अग्रिमा जैसवाल को प्राप्त हुआ वही अरनव जैसवाल व ओमाक्षी सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तथा कक्षा 7 के श्रेणी में प्रांजल मधेसिया व अरुण जासवाल को पूरे देश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।

स्मार्ट गावँ फाउंडेशन की संचालिका ऋचा जी व संस्था के निदेशक अमेरिका के रजनीश वाजपेयी जी, ललित पंत जी, की ऑनलाइन उपस्थिति में विद्यालय की संचालिका के हाथों नगद पुरस्कार प्राप्त हुआ ।विद्यालय की संचालिका श्री मति शुभ्रा सिंह जायसवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुये विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – नायब तहसीलदार रिशु जैन ने रुदौली विधान सभा क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम पंचायत के मतदय स्थलो का किया निरीक्षण

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS दिए आवश्यक दिशा निर्देश अयोध्या 1 मई – आगामी लोक …