Breaking News

गाजीपुर प्राचीन काल से समाज में पूजनीय रहा है शिक्षक: सपना सिंह

गाजीपुर: जनपद में अपनी सेवा लगातार करने के बाद सेवानिवृत्त हुये 60 शिक्षकों का सम्मान उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में जिला पंचायत हाल में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि शिक्षक का दर्जा समाज में सदा से पूजनीय रहा हैं । शिक्षक के योगदान से देश व राष्ट्र का निर्माण होता हैं।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मॉ सरस्वती का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में प्रभारी बी0एस0एव0 अविनाश राय, लेखा प्रभारी नरेन्द्र कुमार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अम्बिका दूबे, सघ्ंा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मंत्री जितेन्द्र यादव ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और जिला पचायत अध्यक्ष ने सभी 60 शिक्षकां को स्मृति चिन्ह दिया। कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने सेवानिवृत्त हो रहे सभी शिक्षकांे कार्यकाल की सराहना की और उनके बेहतर स्वास्थ्य व दीर्घायु की बात कही।

इस मौके पर भाजपा नेता राजेश सिंह, इसरार अहमद, सिद्दकी, ब्लाक अध्यक्ष कमलेश यादव, महातिम यादव, पवन कुमार, बिरेन्द्र यादव, राजेश यादव, दीपक जायसवाल , मनोज सिंह, धनन्जय यादव, दिनेश, इन्द्रासन, अनिल, पीयूष श्रीवास्तव, आनन्द प्रताप यादव के साथ शिक्षक समाज से जुड़े दर्जनो लोग व विभागीय कर्मचारी भी मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम मी अध्यक्षता कर रहे राजेश सिंह ने सभी आगन्तुको का आभार जताया। संचालन इसरार अहमद ने किया।

राकेश की रिपोर्ट

About IBN NEWS

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …