Breaking News

6 माह से अधिक के लंबित विवेचना का विवेचक गुणवत्ता युक्त करें निस्तारण- एसएसपी

 

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर थानों पर लंबित 6 महीने से अधिक मुकदमों की विवेचना कर रहे विवेचको को रोस्टर के अनुरूप सर्किल अफसर के साथ बैठक कर विवेचना की समीक्षा कर रहे जिससे लंबित विवेचना का जल्द से जल्द बगैर किसी भेदभाव के विवेचना कर विवेचक लंबित मुकदमों का निस्तारण करने का कार्य करें जिससे वादी को न्यायोचित न्याय संगत न्याय मिल सके अमूमन देखा गया है कि पूर्व के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जनपद के समस्त थानों व सर्किल अफसरों के साथ बैठक कर गुणवत्ता युक्त विवेचना करने का निर्देश दिया जाता रहा क्योंकि सामूहिक बैठक में विवेचना संबंधित सही तरीके से तर्कसंगत वार्तालाप विवेचक और सर्किल अवसर से नहीं हो पाती थी अब रोस्टर के अनुसार 3-3 सर्किल के विवेचक व सर्किल अफसर एसएसपी के पास पहुंचकर अपनी विवेचना के संबंध में मंत्रणा करते हैं जिसमें एसएसपी यथोचित निर्देश देकर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित करते हैं देखने में आता है कि मात्र एक या दो केस डायरी लिखना शेष होती हैं, जिस कारण विवेचना लंबित रहती है और वादी परेशान होता है। एसएसपी ने विवेचको से कहा कि सर्किल अफसर सीओ से ग्रुप डिस्कशन कर भ्रांतियां दूर करने का कार्य करे जिससे विवेचना न्याय संगत हो सके और वादी को न्याय संगत न्याय मिल सके।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …