Breaking News

संचारी रोग नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निकाली जागरूकता रैली

रिपोर्ट रमेश चन्द्र त्रिपाठी

 

गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पिपरौली में
विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह अभियान के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा रैली निकाल कर लोगों को विभिन्न रोगों के प्रति जागरूक किया गया। दोपहर में निकली रैली में शामिल लोगों द्वारा कस्बे में भ्रमण करते हुए बदलते मौसम में होने वाले विभिन्न रोग के प्रति नागरिकों को जागरूक करते हुए स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। रैली को रवाना करते हुए विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि अपने दैनिक जीवन मे स्वच्छता अपना कर कई गम्भीर संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है। सीएचसी प्रभारी डाक्टर शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता अपनाकर इस रोग से बचा जा सकता है।ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव ने कहा कि पंचायत और स्वास्थय विभाग द्वारा प्रत्येक गावों में इसको लेकर जगरूकता अभियान चलाया जा रहा है।बीपीएम राजगौरव सिंह ने संचारी रोग पर नियंत्रण के साथ ही दस्तक अभियान के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राम बुझारत पासी,रवि सिंह,घर्मराज गौड़,अजय श्रीवास्तव,मुंशीलाल,शिवबहादुर यादव,अनिल सिंह,गुंजन पाण्डेय
के साथ ही आशा , आंगनबाड़ी एवं एएनएम मौजूद रहीं।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …